चन्दौलीः लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर रोडवेज बस एटा से चन्दौली पहुंची. बस के यहां पहुंचने पर जानकारी हुई तो यह सभी लोग चंदौली के नहीं बल्कि बिहार और झारखंड के रहने वाले है. ये सभी झूठ बोलकर यहां तक पहुंचे थे. इसकी सूचना पुलिस ने आलाधिकारियों को दी, जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर सभी को बिहार बार्डर पर भिजवाया गया.
चंदौलीः झूठ बोलकर दीनदयाल नगर पहुंचे 44 प्रवासी मजदूर - चन्दौली समाचार
यूपी के चंदौली में प्रवासी मजदूरों को लेकर रोडवेज बसें पहुंची. इस दौरान बिहार और झारखंड के 44 मजदूर झूठ बोलकर बस में चढ़ गए, जिन्हें एसडीएम के निर्देश पर बिहार बार्डर पर भिजवाया गया.
दरअसल लॉकडाउन के प्रवासी मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए. गरीब लोग किसी भी तरह घर पहुंचना चाहते हैं. इसको देखते हुए योगी सरकार ने बस सेवा शुरू की है और लोगों को गृह जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था की. सरकार ने एटा से चन्दौली के मजदूरों लिए एक बस की व्यवस्था की थी.
बस में बिहार और झारखंड के 44 मजदूर झूठ बोलकर सवार हो गए. इसका खुलासा मजदूरों को लेकर दीनदयाल नगर पहुंचने पर हुआ. बाद में सभी को बिहार के कैमूर जिला प्रशासन से बातचीत के बाद बिहार को बार्डर पर भिजवाया गया. जहां से आगे की व्यवस्था, बिहार सरकार की तरफ से की जाएगी.