चंदौली: प्रदेश में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जनपद के सभी बांध और जलाशय पानी से लबालब भर गये हैं. बारिश के कारण लतीफशाह बियर बांध ओवरफ्लो कर रहा है साथ ही चन्द्रप्रभा बांध और मुसाखांड बांध का पानी भी खतरे के निशान को पार कर गया है. जिसे देखते हुए कर्मनाशा नदी पर स्थित मुसखाड़ बांध से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया. जिससे तटवर्ती इलाकों में नदी का पानी बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात हो गए है. जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं.
चन्दौली: बांध का पानी छोड़े जाने से तटवर्ती गांवों में बाढ़ जैसे हालात - मूसाखंड डैम का पानी छोड़ा गया
यूपी के चंदौली में मुसाखांड बांध से चन्द्रप्रभा नदी में 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. नदी के तटवर्ती इलाकों में भीषण तबाही मची हुई है. बांध का पानी छोड़े जाने से तटवर्ती गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
बांध का पानी छोड़े जाने से गांवों में बाढ़ जैसे हालात.
मुसाखाड़ बांध से छोड़ा गया 40 हजार क्यूसेक पानी
- प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, वहीं जनपद में लगातार चार दिनों से बारिश हो रही है.
- भारी बारिश के कारण लतीफशाह बियर, चंद्रप्रभा और मुसाखाड़ बांधों का जलस्तर काफी बढ़ गया है.
- लतीफशाह बांध का पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है. वहीं मुसाखाड़ बांध का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है.
- इस कारण मुसाखांड बांध से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.
- बांध से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से चंद्रप्रभा नदी भी उफान पर है.
- इस कारण तटवर्ती इलाकों में नदी का पानी बढ़ गया है.
नदी में पानी बढ़ने से चकिया, इलिया, शहाबगंज इलाके के दर्जनों गांव प्रभावित हुए हैं. बांध से छोड़ा गया पानी जहाम लोगों के घरों में घुस गया है वहीं किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है. आने-जाने वाले रास्ते तालाब में तब्दील हो गए हैं. पानी छोड़े जाने के बाद मची तबाही की वजह से ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.