चंदौली: जिले में बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है. मंगलवार को दिनदहाड़े धानापुर कस्बा के बम्हनियांव स्थित बैंक आफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से असलहे के बल पर 4 लाख रुपये लूट लिए. संचालक के शोर मचाने पर बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए सकलडीहा की तरफ भाग निकले. इस वारदात से कस्बा में दहशत फैल गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, अनंत श्रीवास्तव धानापुर बम्हनियांव में बैंक आफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. ग्राहकों को बांटने के लिए सुबह बैंक से 4 लाख रुपये लेकर आए. जैसे ही दुकान में प्रवेश किया कि पहले से घात लगाए बाहर बैठे तीन बदमाशों ने असलहा सटाते हुए बैग छीन लिया. इसके बाद बाइक से भागने लगे संचालक ने शोर मचाना शुरू किया, तो दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. घटना से क्षेत्र सहित आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई.