चन्दौलीःजिले के रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूजाबाद स्थित शक्तिघाट पर छठ पर्व पर नदी में स्नान करने दौरान एक युवक समेत तीन बालक डूबने लगे. बालकों के चिल्लाने की आवाज सुनकर घाट पर मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर युवक समेत तीन लोगों को बचा लिया. लेकिन आर्यन (10) का कहीं भी पता नहीं चल सका. घटना के कुछ देर बाद आर्यन बहादुरपुर गांव के समीप मछली मारने के जाल में फंसा मिला. मौके पर पहुंचे परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ पीडीडीयू नगर ने घटना का जायजा लिया. परिजनों के कहने पर शव का पंचनामा कर परिवार को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया निवासी विजय चौहान पेशे से ऑटो चालक है. छठ पर्व पर सोमवार की सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के लिए वे अपने पूरे परिवार के साथ सूजाबाद स्थित शक्ति घाट गये हुए थे. इस दौरान उनका पुत्र आर्यन (10) समेत परिवार के अन्य बालक सुंदरम चौहान (10), प्रिंस चौहान (10) नदी में नहाने लगे. वहीं, एक अन्य युवक की भी नदी में स्नान करने लगा. नहाने के दौरान चारों लोग गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. वहां मौजूद कुछ लोग शोर सुनकर चारों को बचाने के लिए नदी में कूद गये. लोगों ने एक युवक समेत सुदंरम और प्रिंस को बचा लिया. लेकिन आर्यन का कहीं पता नहीं चला सका.