चंदौली: जिले में कोरोना का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को जिले में कोरोना के 39 नए केस दर्ज किए गए. आम लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मी और राजनेता भी इसकी चपेट में आ गए है. इसमें एक जिला पंचायत सदस्य भी शामिल हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 669 हो गई है.
चंदौली: कोरोना का कहर जारी, 39 नए मरीज मिलने से हड़कंप - चंदौली में कोरोना के 39 नए मामले
यूपी के चंदौली में कोरोना वायरस के मामले प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इसकी चपेट में स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी व जिला पंचायत सदस्य भी आ गये हैं. शुक्रवार को जिले में कोरोना के 39 नए केस सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों को संख्या बढ़कर 669 हो गई है.
जिले में रोज कोरोना के बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है. शुक्रवार को 39 लोगों की रिर्पोट पाॅजिटिव आई है. इनमें से 5 महिला तथा 34 पुरूष शामिल हैं. मरीजों में कई प्रवासी भी शामिल हैं, जिनमें 1 दिल्ली, 1 छत्तीसगढ़, 3 गोवा, 1 हरियाणा, 2 मुम्बई, 1 पुणे से आये हैं.
अगर नए कोरोना पीड़ितों में एक स्वास्थ्य कर्मी, 6 पुलिस कर्मी, 2 रेलवे कर्मचारी, 5 बैंक कर्मी, 1 सीडीपीओ कार्यालय कर्मचारी, 1 किराना दुकान संचालक, 1 जिला पंचायत सदस्य शामिल है. वहीं क्षेत्रवार देखा जाए तो बरहनी ब्लॉक से 5, चकिया ब्लॉक के 11, चन्दौली ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 7 व ग्रामीण क्षेत्र से 3, धानापुर से 1, नियामताबाद से 2, सकलडीहा से 3 व दिनदयाल नगर के 7 लोग हैं.
इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों सूची तैयार की जा रहीं है. वहीं कोविड 19 एल-1 संबद्ध फैसेलिटी सेंटर से 23 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गए हैं. इन नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद चंदौली में कोविड के कुल 669 केस हो गए हैं. इनमें एक्टिव केस की संख्या 262 है. अभी तक 401 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं व कुल मृतकों की संख्या 6 है.