उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली में मिले 38 नए कोरोना मरीज, सीएमओ कार्यालय का कर्मचारी भी संक्रमित - चन्दौली में कोरोना अपडेट

यूपी के चन्दौली में गुरुवार को 38 नए कोरोना मरीज मिले. संक्रमितों में सीएमओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी भी शामिल है. संक्रमितों में 10 महिला और 28 पुरुष हैं. जनपद में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1250 हो गई है.

etv bharat
आइसोलेशन वार्ड.

By

Published : Aug 14, 2020, 5:39 AM IST

चन्दौली: जिले में कोरोना ने सीएमओ कार्यालय में दस्तक दे दी है. जिला मलेरिया अधिकारी के बाद गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन में सीएमओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी समेत 38 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में कोरोना का कुल आंकड़ा 1250 हो गया है.

गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 38 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिनमें से 10 महिला और 28 पुरुष हैं. इनमें से 1 गुजरात, 1 कर्नाटक, 1 नेपाल, 1 दिल्ली से आए हैं. अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग औऱ अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों के कान्टेक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है. 3 व्यक्ति दूसरे राज्य और जनपद से संदर्भित हैं. इनमें से 2 व्यक्ति जनपद वाराणसी, 1 बिहार-कैमुर जनपद से संबंधित है. वहीं कोविड 19 एल-1 अटैच्ड फैसिलिटी सेंटर से 28 व्यक्ति डिस्चार्ज किए गए हैं.

जनपद में कोविड के कुल मामलों की संख्या 1250 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 228 है. जिले में अब तक कुल 912 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. 98 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन पूर्ण कर लिया है. अब तक कुल 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details