चंदौली में मिले कोरोना के 34 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 800 के पार - chandauli corona latest news
यूपी में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. चंदौली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में मंगलवार को 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
चंदौली: शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना आम लोगों के घरों के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों तक भी पहुंच गया है. मंगलवार को जिले में 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 800 के पार चला गया है.
मंगलवार को प्राप्त परिणाम में 34 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. इनमें से 1 बालिका, 11 महिला और 22 पुरुष हैं. इनमें से एक हैदराबाद, एक गुरुग्राम और एक पुणे से आये हैं, जबकि अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग और अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं.
मंगलवार की रात जारी कोरोना बुलेटिन में एक स्वास्थ्यकर्मी, दो पुलिसकर्मी, दो रेलकर्मी, एक इण्डियन ऑयल डिपो, 4 टायर की दुकान, दो पेंटर, एक ड्राइवर और किसान है. इनमें से एक वाराणसी में रह रहे हैं.
चकिया ब्लॉक से 3, चंदौली ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से तीन व ग्रामीण से एक, नियामताबाद से 10, सकलडीहा से 4 और दिनदयाल नगर के 13 रहने वाले हैं. इन सभी के सम्पर्क में आए अन्य लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इनके अतिरिक्त एल-1 अटैच्ड फैसिलिटी सेंटर से 25 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं.
वहीं चंदौली में कोविड इंडेक्स की बात करें तो कुल 810 केस हैं. इनमें से एक्टिव केस की संख्या 292 है. जिले में 511 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. अब तक कुल मृतकों की संख्या 7 है.