चंदौली : जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सबसे ज्यादा मामले डीडीयू में सामने आए हैं, जहां अकेले 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं. गुरुवार को 336 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू किया गया है. साथ ही नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है.
दीनदयाल नगर में 124 संक्रमित
गुरुवार को प्राप्त परिणाम में 5 लड़कियां, 09 लड़के, 78 महिलाएं और 244 पुरुष हैं. ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. चंदौली में बरहनी ब्लॉक केे ग्रामीण क्षेत्र के 11 व नगरीय क्षेत्र के 02, चहनिया के 24, चकिया ब्लॉक केे ग्रामीण क्षेत्र के 24 व नगरीय क्षेत्र के 07, चंदौली ब्लॉक केे ग्रामीण क्षेत्र के 35 व नगरीय क्षेत्र के 24, धानापुर ब्लॉक के 14, नौगढ़ ब्लॉक के 19, नियामताबाद ब्लॉक के 26, डी.डी.यू. नगर के 124, सकलडीहा ब्लॉक के 22 व शहाबगंज ब्लॉक के 04 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी के सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
चंदौली में कोरोना का कहर जारी, मिले रिकॉर्ड 336 मरीज
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 336 नए मरीज मिले हैं. इनमें से सबसे ज्यादा मरीज डीडीयू से सामने आए हैं. वहीं 2 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है.
चंदौली में कोरोना का कहर.
ये भी पढ़ें:आरपीएफ को मिला राजभाषा चल शील्ड पुरस्कार
2 लोगों की हुई मौत
जिले में कोविड जांच हेतु बुधवार को कुल 1,904 नमूने संग्रहित किए गए. 37 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए हैं जबकि 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. कोविड के कुल 6,291 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 1170 है. जिले में कुल 5,045 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं. जबकि अभी तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है.