उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में 328 कोरोना के नए मरीज, सिर्फ पीडीडीयू नगर में 102 संक्रमित - पीडीडीयू नगर में कोरोना मरीज

चंदौली में कोरोना का कहर जारी है. रविवार को जिले मे 328 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसमे से 102 मामले पीडीडीयू नगर के हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोमना से 4 मरीजों की मौत हुई है.

Chandauli coronavirus
चंदौली में कोरोना का कहर

By

Published : Apr 18, 2021, 8:50 PM IST

चंदौली:जनपद के मिनी महानगर पीडीडीयू में कोरोना का कहर जारी है. रविवार को प्राप्त परिणामों में 328 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें से 102 संक्रमित केस जनपद के पीडीडीयू नगर के हैं. रविवार को 118 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए.

जिले के पीडीडीयू नगर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले हैं. जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद मिनी महानगर के लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिस कारण पीडीडीयू नगर में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जनपद के बरहनी ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र में 14, चहनिया के 54, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र में 31 और नगरीय क्षेत्र में छह, चंदोली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र में 35 और नगरीय क्षेत्र में 14, धानापुर ब्लाक में 17, नौगढ़ के एक, नियामताबाद ब्लाक में 23, सकलडीहा ब्लाक में 14, शहाबगंज ब्लाक में 17 कोरोना मरीज पाए गए.

फिलहाल कोरोना मरीजों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्रवाई की जा रहीं है. जनपद में कोविड जांच के लिए रविवार को कुल 694 नमूने लिए गए. जनपद में कोविड के कुल 7324 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें एक्टिव केस की संख्या 1855 है. 5383 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके है और अब तक कुल 86 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details