चन्दौली: मुगलसराय इलाके में बन रहे मकान की दीवार गिरने से 3 मजबूर दब गए. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कसाब महाल इलाके का है. जहां व्यवसायी रिजवान के पुस्तैनी मकान को बिना पूरी तरह जमींदोज किए नए भवन का निर्माण किया जा रहा था. इस दौरान सुरक्षा मानकों का भी ख्याल नहीं रखा गया. इस कारण निर्माण के दौरान मकान की दीवार गिर गई. इससे वहां काम कर रहे 3 मजदूर दब गए. दीवार गिरने की इस घटना के बाद मौके पर हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकालकर पीपी सेंटर भिजवाया. लेकिन, घटना में घायल मजदूरों की हालत गंभीर होने पर सभी को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. जहां उनका इलाज जारी है.