उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में 3 आरोपियों की पेशी, फास्ट ट्रैक कोर्ट की तर्ज पर चलेगा केस - मुख्य आरोपी रामभवन

चंदौली पॉक्सो कोर्ट में चाइल्ड पोर्नोग्राफी (child pornography) मामले में तीन आरोपियों की पेशी हुई. वहीं, जिला शासकीय अधिवक्ता शमशेर सिंह ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट की तर्ज पर 6 महीने में अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.

etv bharat
चाइल्ड पोर्नोग्राफी

By

Published : Sep 1, 2022, 4:39 PM IST

चंदौलीः चाइल्ड पोर्नोग्राफी(child pornography) के मामले में सीबीआई की चार्जशीट के बाद मिली तारीख के मुताबिक चंदौली पॉक्सो(Chandauli Pocso Court) कोर्ट में तीन आरोपियों की पेशी हुई. इसमें अजित कुमार, अजय गुप्ता और अवनीश कुमार शामिल हैं, जबकि मुख्य आरोपी रामभवन नहीं पेश हो सका. उसे शमन जारी करते हुए बांदा जेल अधीक्षक को 9 सितंबर को पेश किए जाने निर्देश के दिए गए. जिला शासकीय अधिवक्ता शमशेर सिंह ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए और फास्ट ट्रैक कोर्ट की तर्ज पर 6 महीने में अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.

शासकीय अधिवक्ता शमशेर सिंह ने बताया कि सीबीआई की टीम ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की थी. बच्चों की पोर्न क्लिप (kids porn clip) बनाकर उसे बाजार में बेचे जाने की सूचना पर सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. सीबीआई अपनी जांच के क्रम में बच्चों की क्लिप को लेकर चंदौली पहुंची तो उन्होंने उन मासूमों के परिवार वालों से मुलाकात की और पूरे प्रकरण के बारे में बताया.

शमशेर सिंह ने बताया कि सीबीआई की चार्जशीट के अनुसार चंदौली जिले के सकलडीहा इलाके के रहने वाले अजय कुमार गुप्ता और धानापुर के आवाजापुर के अविनाश कुमार सिंह गरीब बच्चों को टारगेट करते थे. बताया कि बच्चों को वीडियो गेम खिलाने के जरिये उन्हें अपने यहां बुलाते ‌थे. इसके बाद जब बच्चे वीडियो गेम खेलने में मशगूल रहते तब ये लोग उनके साथ गलत हरकत कर उसका वीडियो शूट करते थे.

पढ़ेंः चंदौली के दो आरोपी गरीब बच्चों का पोर्न वीडियो बनाकर विदेशों में बेचकर कमाते थे करोड़ों

खास बात यह है कि बच्चों को इस बात तक की भनक तक नहीं लग पाती थी. कई बार तो गरीब बच्चों को चॉकलेट व अन्य प्रकार के प्रलोभन देकर उनके साथ ऐसा गलत कार्य करते ‌थे. चार्जशीट के अनुसार इन घटनाओं के बारे में बच्चों के अभिभावकों को भी कोई जानकारी नहीं हो पाई थी. बाद में जब परिवार वालों सीबीआई ने क्लिप दिखाई तो उनके होश उड़ गए. सीबीआई ने जांच के दौरान बच्चों से भी आरोपियों की पुष्टि कराई थी. यहीं नहीं बच्चों के पोर्न वीडियो विदेशों में बेचकर करोड़ो रुपए कमाते थे.

पढ़ेंः चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, तीनों आरोपी कोर्ट में पेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details