उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में मिले कोरोना के 29 नए मामले, एक बच्चे की मौत - chandauli health department

यूपी के चंदौली में बीते सोमवार को कोरोना के 29 नए मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं 14 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. जिले में एक्टिव केस की संख्या 305 है. वहीं अब तक 665 व्यक्ति स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

etv bharat
आइसोलेशन वार्ड.

By

Published : Aug 4, 2020, 3:03 AM IST

चंदौली: जिले में बीते सोमवर को कोरोना के 29 नए केस मिले. इसके बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 979 हो गई है. नये संक्रमितों में 3 महिला और 26 पुरूष हैं. इनमें से 2 बिहार, 2 गुजरात, 1 हरियाणा, 1 पंजाब और 1 वाराणसी से आये थे. अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग और अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं.

संक्रमितों में 3 स्वास्थ्य विभाग, 4 रेलवे कर्मी, 1 फौजी, 1 शिक्षक, 1 मेडिकल स्टोर दुकान, 2 कृषक, 2 छात्र शामिल हैं. चन्दौली में ये बरहनी ब्लॉक 1, चकिया से 6, चन्दौली ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 3 और ग्रामीण से 1, सकलडीहा से 6, शहाबगंज से 1, धानापुर से 3, नियामताबाद के 2, दिनदयाल नगर के 6 संक्रमित रहने वाले हैं. संक्रमितों के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों के कान्टैक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है.

सोमवार को कोरोना से संक्रमित जिले के एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत बीएचयू में इलाज के दौरान हुई. वहीं एल-1 फैसिलिटी सेंटर से 14 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 305 है. वहीं 665 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है. वहीं मृतकों की कुल संख्या 9 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details