उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में मिले 279 कोरोना पॉजिटिव, 19 की मौत

चंदौली में सोमवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में 279 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं बीते 24 घंटे में जिले में 19 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 3, 2021, 8:13 PM IST

चंदौली: सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले में 279 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इनमें से 1 बालक, 3 बालिका, 54 महिलाएं व 221 पुरूष है. यह सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं.

इन इलाकों में मिले कोरोना संक्रमित
जिले की बरहनी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 4, चहनिया के 1, चकिया ब्लॉक केे ग्रामीण क्षेत्र के 62, चन्दौली ब्लॉक केे ग्रामीण क्षेत्र के 33 व नगरीय क्षेत्र के 09, धानापुर ब्लॉक के 25, नौगढ़ के 20, नियामताबाद ब्लॉक के 39, डी.डी.यू. नगर के 64, सकलडीहा ब्लॉक के 18, शहाबगंज ब्लॉक के 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

इसे भी पढ़ें-जूते-चप्पल के गोदाम में लगी आग, फंसे लोगों को निकाला

इनके सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रहीं है. जनपद में कोविड जांच के लिए सोमवार को कुल 1,496 नमूने संग्रहित किए गए. आज 652 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं और 19 लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. इस प्रकार जनपद चंदौली में कोविड के कुल 13,540 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 2997 है. 10,374 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक कुल 169 मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details