चंदौली: सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले में 279 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इनमें से 1 बालक, 3 बालिका, 54 महिलाएं व 221 पुरूष है. यह सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं.
इन इलाकों में मिले कोरोना संक्रमित
जिले की बरहनी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 4, चहनिया के 1, चकिया ब्लॉक केे ग्रामीण क्षेत्र के 62, चन्दौली ब्लॉक केे ग्रामीण क्षेत्र के 33 व नगरीय क्षेत्र के 09, धानापुर ब्लॉक के 25, नौगढ़ के 20, नियामताबाद ब्लॉक के 39, डी.डी.यू. नगर के 64, सकलडीहा ब्लॉक के 18, शहाबगंज ब्लॉक के 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.