उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले 25 लोग किए गए क्वारंटाइन - नेशनल इंटर कॉलेज

यूपी के चंदौली में 25 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. ये सभी वाराणसी से पैदल ही बंगाल और बिहार जा रहे थे.

चंदौली समाचार.
25 लोगों को किया गया क्वारंटाइन.

By

Published : Apr 24, 2020, 9:07 AM IST

चंदौली: लॉकडाउन के चलते लोग अपनो घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. वाराणसी से पैदल रवाना हुए बंगाल और बिहार के 25 मजदूरों को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने यूपी-बिहार सीमा पर नौबतपुर के पास रोक लिया. जांच के बाद सभी को नेशनल इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया है.

नौबतपुर बॉर्डर पर वाराणसी से आ रहे मजदूरों के समूह को पुलिस ने रोका. श्रमिकों ने बताया कि वे वाराणसी में मजदूरी करते थे. पैसे खत्म हो गए हैं इसलिए घर लौट रहे हैं. मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई. एसडीएम सदर और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी को 14 दिन के लिए नेशनल इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया. इसके बाद चिकित्सकों की टीम बुलाकर सभी की थर्मल स्कैनिग की गई.

सभी 25 लोगों को स्वच्छता किट भी दी गई, जिसमें मास्क और सैनिटाइजर के साथ-साथ रोजमर्रा की जरूरत की चीजें थीं. नेशनल इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किए गए 25 लोगों में 22 बंगाल और तीन बिहार के हैं. थर्मल स्कैनिग में सभी का तापमान सामान्य था, लेकिन एहतियात सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details