चंदौली:भारतीय रेल तस्करी का मुफीद साधन बनती जा रही है. हालांकि, इस पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां समय-समय पर ड्राइव चलाती रहती हैं. इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल की. संयुक्त कार्रवाई में चेकिंग के दौरान दो तश्करों को सोने के साथ गिरफ्तार किया गया.
रविवार रात चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने दो तश्करों के पास से 6 किलो 64 ग्राम सोना बरामद किया. पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वे कोलकाता से दिल्ली सोने की खेप लेकर जा रहे थे. भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के B-1 कोच में सफर करने के दौरान डीडीयू जंक्शन पर वे ट्रेन बदलने की फिराक में थे. तभी पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों तस्कर दिलीप मंडल और कार्तिक मंडल पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. दोनों रिश्ते में भाई हैं. इससे पूर्व भी इस तरह के कार्य को अंजाम दे चुके हैं. ये दोनों ईंट के रूप में बेल्टनुमा कपड़े में छिपाकर सोने को ले जाते हैं. इन दोनों को लेकर सेलटैक्स समेत तमाम एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं.
इस पूरे मामले में सीओ जीआरपी अखिलेश राय ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. ये लोग सोने की खेप को कलकत्ता से लेकर दिल्ली के करोल बाग जा रहे थे. बरामद सोने की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2 करोड़ 61 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इससे संबंधित विभागों को भी इसकी सूचना दे दी गई है.