चन्दौली : जिले में मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल (डीडीयू मंडल) रेल कर्मियों व उनके परिजनों को उत्तम चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा रहा है. वर्तमान में कोरोना काल को देखते हुए डीडीयू जंक्शन स्थित मंडल रेल चिकित्सालय में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं. उसमें निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है.
यह भी पढे़ं:दो पक्षों के विवाद में बीच-बचाव करने गए प्रधान पर हमला
मरीजों को होगी सुविधा
गुरुवार को मंडल रेल चिकित्सालय में दो हाई फ्लो नसल कैनुला डिवाइस लगाए गए हैं. चिकित्सालय में उपलब्ध कराए गए इस डिवाइस से कोविड ग्रस्त मरीजों के बेहतर इलाज में मदद मिलेगी. सामान्य मास्क की अपेक्षा नसल कैनुला डिवाइस में मरीज को ऑक्सीजन आपूर्ति करने की क्षमता अधिक होती है.
सामान्य मास्क से मरीज को 4 से 6 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन मिलता है. वहीं, नसल कैनुला डिवाइस 60 लीटर प्रति मिनट तक मरीज को ऑक्सिजन आपूर्ति कर सकता है. ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ ही नसल कैनुला डिवाइस में ऑक्सीजन का मरीज के लिए अनुकूल तापमान और आद्रता नियंत्रित करने की भी सुविधा होती है. आमतौर पर हाई फ्लो नसल कैनुला डिवाइस से उन मरीजों को ऑक्सीजन दी जाती है जिनमें ऑक्सीजन सैचुरेशन परंपरागत ऑक्सीजन थेरेपी के माध्यम से मेंटेन नहीं हो पाता है.