उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खड़ी ट्रैक्टर में भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, 2 की मौत और एक गंभीर रूप से घायल - सड़क दुर्घटना में दो की मौत

दुर्घटना की खबर मिलते ही घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती, सीओ रामवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे. मौका मुआयना किया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

खड़ी ट्रैक्टर में भिड़ी तेज रफ्तार बाइक में 2 की मौत, एक की हालत गंभीर
खड़ी ट्रैक्टर में भिड़ी तेज रफ्तार बाइक में 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

By

Published : Dec 17, 2021, 9:26 PM IST

चंदौली :चकिया चंदौली मार्ग पर तियरा गांव के पास शुक्रवार शाम मोटरसाइकिल की खड़ी ट्रैक्टर टाली में टक्कर हो गयी. इस दौरान घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गयी.

वहीं एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय भेजा. दरअसल लटांव गांव के वर्तमान प्रधान पति पवन फौजी (35) छूट्टी लेकर गुरुवार को घर आए थे.

शुक्रवार शाम मोटरसाइकिल से अपने साथी प्रवीण उपाध्याय (34) के साथ शहाबगंज बाजार आये थे. आवश्यक खरीददारी के बाद घर वापस जाते समय गांव के ही रंजीत (30) भी अपनी बाइक से उन लोगों के साथ हो लिए.

यह भी पढ़ें :चंदौली के स्कूल में छात्रा से रेप, मुगलसराय पुलिस ने शुरू की जांच

वह दोनों बाइक सवार जैसे ही तियरा गांव के पास पहुंचे, उसी समय सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से बचने के चक्कर में सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ गए. इससे घटना स्थल पर ही पवन और प्रवीण की मौत हो गयी.

वहीं, रंजीत उर्फ लड्डू भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया जबकि घायल को इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया.

दुर्घटना की खबर मिलते ही घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती, सीओ रामवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे. मौका मुआयना किया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details