उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: कोरोना के मिले 19 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार - corona cases in chandauli

यूपी के चंदौली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. मंगलवार को जिले में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए, जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. वहीं इस वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

चंदौली में कोरोना
चंदौली में कोरोना

By

Published : Jun 24, 2020, 3:56 AM IST

चंदौली: जिले में मंगलवार रात आई कोरोना रिपोर्ट में 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. ऐसे में चंदौली जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. वैश्विक कोरोना के चलते घोषित लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. इस दौरान महानगरों से लौट रहे कामगार अपने साथ कोरोना का संक्रमण भी लेकर आ रहे हैं. स्वास्थ्य महकमे द्वारा जांच के लिए भेजे गये नमूनों की मंगलवार रात रिपोर्ट आई. इसमें 19 लोगों की कोरोना रिर्पोट पाॅजिटिव मिली है. इनमें 4 महिलाएं, 3 बच्चे और 12 पुरुष शामिल हैं.

सभी को अस्पताल में किया गया आइसोलेट
कोरोना संक्रमित मरीजों में से 11 महाराष्ट्र, 4 दिल्ली, 1 गाजियाबाद, 1 हरियाणा व 1 तमिलनाडु से लौटे हैं. इसमें चन्दौली में बरहनी ब्लॉक के 2, चकिया ब्लॉक के 2, शहाबगंज ब्लाक के 1, सकलडीहा ब्लॉक के 2, चंदौली ब्लाक के 6, नियामताबाद के 6 रहने वाले हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को एल-1 श्रेणी के हॉस्पिटल दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल वाराणसी में आइसोलेट किया गया है. फिलहाल इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जा रही है. साथ ही उनके परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है.

कोरोना से अब तक 2 लोगों की हुई मौत
चंदौली में कोविड का आंकड़ा 100 के पार जा चुका है. इनमें एक्टिव कोरोना केस की संख्या बढ़कर 62 हो गई है. 40 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना से 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना से पुलिसकर्मी की मौत
बता दें कि चंदौली में तैनात एक पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. शुक्रवार को रेडियो विंग में तैनात हेड ऑपरेटर योगेंद्र राय की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके संपर्क में आये 85 पुलिसकर्मियों के टेस्ट के साथ ही सभी को मुगलसराय के होटलों में क्वारंटाइन किया गया है, जिनकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें:अब विदेशों में धूम मचाएगी चंदौली की ब्लैक राइस, किसानों को मिलेगा लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details