उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली में मिले कोरोना के 19 नये मामले, आंकड़ा पहुंचा 216

यूपी के चंदौली में बुधवार को 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 226 हो गयी है. सभी नये मरीजों के कॉन्टैक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है.

etv bharat
आइसोलेशन वार्ड.

By

Published : Jul 8, 2020, 10:09 PM IST

चन्दौली: जनपद में बुधवार को कोरोना के 19 नये मामलों की पुष्टि हुई. इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 226 हो गयी है. सभी नये मरीजों के कॉन्टेक्ट की ट्रेसिंग की जा रही है.

बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट में 19 नये लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें 7 महिला और 12 पुरूष हैं. 1 मरीज फरीदाबाद हरियाणा, 1 पुणे, 3 मुम्बई, 3 वापी गुजरात से आये हुये है. वहीं 11 मरीज चन्दौली के ही हैं. संक्रमितों में 1 दूसरे जिले में रह रही महिला का केस है, जो बरहनी की है. ये सभी चन्दौली में बरहनी ब्लॉक के 1, चहनियां के 1, चन्दौली के 6, धानापुर के 1, नियामताबाद के 6, सकलडीहा के 3 और शहाबगंज का 1 मरीज रहने वाला है.

मरीजों के संपर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई की जा रही है. कुल मिलाकर जनपद में अब तक कोविड के 226 केस सामने आये हैं, जिनमें एक्टीव केस की संख्या 106 है. 117 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है. कुल मृतकों की संख्या 3 है. फिलहाल सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए बैरिकेट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details