उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में 17 नये कोरोना मामले आए सामने, कुल संख्या 200 पहुंची

यूपी के चंदौली जिले में सोमवार को कोरोना के 17 नये मामले सामने आये हैं. इसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 200 हो गयी है.

corona cases found in chandauli
चंदौली में कोरोना.

By

Published : Jul 7, 2020, 12:57 AM IST

चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जिले में रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 करीब पहुंच गई. सोमवार की रात प्राप्त परिणाम में 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये. जिनमें से 7 महिला तथा 10 पुरुष हैं. वहीं 8 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं. सभी की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

दअरसल, अनलॉक के दौरान प्रवासी मजदूर घर वापसी के साथ कोरोना संक्रमण भी लेकर आ रहे हैं. यही नहीं खुद के साथ ही लोगों में संक्रमण को फैला भी रहे हैं. शायद यही वजह है कि जिले की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में भी मरीजों की संख्या में खासा इजाफा देखने को मिल रहा है.

सोमवार को प्राप्त परिणाम में 17 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसमें 2 नई दिल्ली, 3 गौतमबुद्ध नगर, 1 कर्नाटक, 3 मुम्बई, 1 पुणे, 1 हैदराबाद, 1 वाराणसी से आये हुए हैं. जबकि 5 चंन्दौली में ही संक्रमित हुए है. इनमें से 1 रेलवे हास्पिटल में भर्ती हैं.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों में चन्दौली के बरहनी ब्लॉक के 1, चहनिया के 1, चकिया 2, चन्दौली ब्लाक के 2, धानापुर के 1, नियामताबाद के 6, सकलडीहा के 1 तथा शहाबगंज के 3 रहने वाले हैं.

फिलहाल सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते बैरिकेड कर दिया गया है. इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

वहीं जिले के एल-1 हॉस्पिटल भोगवारा में भर्ती 8 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इस प्रकार चन्दौली में कोविड के कुल 199 केस है. जिनमें एक्टीव केसों की संख्या 80 है.जबकि 116 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. अब तक कुल मृतकों की संख्या 3 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details