चन्दौली: बिहार में शराब बंदी के बाद चन्दौली शराब तस्करी का अड्डा बन गया है. हालांकि पुलिस इन शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर इनको पकड़ने में जुटी है. इसके चलते अलीनगर पुलिस ने छापे के दौरान 17 लाख की शराब बरामद की है.
बिहार में शराबबंदी के बाद से ही सीमावर्ती जिलों से शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है. जिसे रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एनएच 2 पर कुछ बदमाश अवैध शराब को तस्करी के लिए ले जा रहे हैं.