चन्दौली: पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नवागत थाना प्रभारी बृजेश चंद्र तिवारी ने चेकिंग के दौरान 15 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार किया है. इसके पास से अवैध रिवाल्वर व कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल उस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:चंदौली में नाइट कर्फ्यू के साथ धारा 144 लागू
चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शस्त्रों की धरपकड़ और रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर धानापुर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहीद गांव तिराहा के पास घेरेबंदी करके अपराधी को पकड़ लिया.
मुठभेड़ में फरार हो गया था आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सलीम उर्फ चीनी है. जो कि पिछले दिनों अलीनगर पुलिस से मुठभेड़ के बाद भाग गया था. इसके ऊपर 15 हजार इनाम घोषित है. जो की अलीनगर में पुलिस मुठभेड़ में भाग निकला था. अभियुक्त के पास से 7 राउण्ड वाली रिवाल्वर, 3 कारतूस 32 बोर बरामद किया गया है. अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है.
शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार
जनपद की बबुरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज है. पुलिस के पास उसका आपराधिक इतिहास भी है. फिलहाल पुलिस अभियुक्त पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करने में जुटी हुई है.