उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चंदौली में मिले 13 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 273

By

Published : Jul 19, 2020, 6:21 AM IST

यूपी के चंदौली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में शनिवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

etv bharat
जिले में मिले नए कोरोना मरीज

चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना जिले में तेजी से पांव पसार रहा है. जिले के ज्यादातर सरकारी कार्यालय भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. शनिवार की रात कोविड हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. इसके मुताबिक 13 नए कोविड मरीज मिले हैं, जबकि 11 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज लोकल कांटेक्ट ट्रेसिंग में आए हैं.


जिले में शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 13 लोगों की रिर्पोट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है. ये सभी पुरुष हैं. सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 1 ज्वेलरी शाॅप, 1 स्वास्थ्यकर्मी जिला चिकित्सालय चकिया, 1 परास्नातक छात्र, 1 ईंट भट्टा मालिक, 1 कपड़े की दुकान का कर्मी, 1 हार्डवेयर की दुकान, 2 किसान समेत 1 प्रापर्टी डीलर शामिल हैं.

कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू
जनपद चन्दौली में चकिया ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 5, चन्दौली ब्लाक के 4, डीडीडीयू नगर के 2, सकलडीहा के 1, बरहनी के 1 रहने वाले हैं. इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

वहीं कोरोना विस्फोट के बीच राहत भरी खबर है कि 11 लोगों की डिस्चार्ज किया गया. 1 बीएचयू हॉस्पिटल से, 1 रेलवे हॉस्पिटल से व 9 एल-1 फेसेलीटी भोगवारा से डिस्चार्ज किया गया है.

जिले में 273 एक्टिव केस
इस प्रकार चन्दौली में कोविड के कुल 469 केस हैं, जिनमें एक्टिव केस की संख्या 273 है. साथ ही 191 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं, जबकि कुल मृतकों की संख्या 5 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details