चन्दौली:जिले में गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से 12 साल के एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की मौत
यूपी के चंदौली में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक किशोर को रौंद दिया. हादसे में किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. किशोर कक्षा चार का छात्र था.
जानें पूरी घटना
घटना अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव के समीप की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव निवासी पप्पू प्रसाद का 12 साल का पुत्र शाहिल गांव में खेल रहा था. इस दौरान एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने शाहिल को कुचल दिया. ट्रैक्टर चालक मौके पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया. इस दौरान आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और शाहिल के परिजनों को सूचना देकर प्रदर्शन करने लगे.
ग्रामीणों ने ट्रैक्टर सहित एक जेसीबी मशीन को भी अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया.
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बालक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. शाहिल कक्षा 4 का छात्र था. वहीं इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पढ़ें-नई दुल्हन के इंतजार में थे लोग, तभी इस खबर ने घरवालों को दिया झकझोर