उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली में मिले कोरोना के 12 नए मरीज, एक ही परिवार के 7 लोग संक्रमित - चन्दौली डीएम

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में सोमवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 153 हो गई है. इसमें से 89 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 63 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

चन्दौली में मिले कोरोना के 12 नए मरीज
चन्दौली में मिले कोरोना के 12 नए मरीज

By

Published : Jun 30, 2020, 4:05 AM IST

चन्दौली:जिले में कोरोना केसों में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार की रात आई रिपोर्ट में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसमें से पड़ाव इलाके मढ़िया में एक ही परिवार के 7 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है. सभी कोरोना मरीजों को क्वारंटाइन करते हुए उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

वैश्विक महामारी कोरोना प्रवासी मजदूरों के अलावा कई क्षेत्रों में पांव पसार रहा है. चंदौली में रविवार को 10 कोरोना के मामले और सोमवार को 7 मामले सामने आए हैं. सोमवार की रात में 12 लोगों की रिर्पोट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है, जिनमें से 3 बालिका, 4 महिलायें और 5 पुरुष हैं. इसमें से 2 महाराष्ट्र, 1 दिल्ली, 1 आन्ध्र प्रदेश, 1 हरियाणा से लौटे हुए थे, जबकि 7 चंदौली के ही है.

चन्दौली में बरहनी ब्लाक में 1, धानापुर में 1, सकलडीहा ब्लाक में 1, शहाबगंज में 2 और नियामताबाद के एक गांव मढ़िया में एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इन सभी के सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इस प्रकार जनपद जिले में कोरोना के कुल 153 केस हैं, जिनमें एक्टिव केसों की संख्या 89 है. वहीं 63 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकी एक युवक की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-चन्दौली: प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details