चन्दौली:जिले में कोरोना केसों में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार की रात आई रिपोर्ट में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसमें से पड़ाव इलाके मढ़िया में एक ही परिवार के 7 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है. सभी कोरोना मरीजों को क्वारंटाइन करते हुए उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.
वैश्विक महामारी कोरोना प्रवासी मजदूरों के अलावा कई क्षेत्रों में पांव पसार रहा है. चंदौली में रविवार को 10 कोरोना के मामले और सोमवार को 7 मामले सामने आए हैं. सोमवार की रात में 12 लोगों की रिर्पोट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है, जिनमें से 3 बालिका, 4 महिलायें और 5 पुरुष हैं. इसमें से 2 महाराष्ट्र, 1 दिल्ली, 1 आन्ध्र प्रदेश, 1 हरियाणा से लौटे हुए थे, जबकि 7 चंदौली के ही है.