उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: दिव्यांग के घर मिला 100 लीटर अवैध शराब - UP Bihar Border

जहरीली शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें एक दिव्यांग के घर मे कच्ची शराब की भट्ठी मिली है.पुलिस ने कार्रवाई कर भट्टी तोड़कर नष्ट कर दिया और दो ड्रम में रखें 100 लीटर लहन को भी नष्ट किया गया. वहीं 15 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गई.

चन्दौली

By

Published : Feb 10, 2019, 8:13 AM IST

चन्दौली :यूपी बिहार बॉर्डर के गांवों में जहरीली शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. सीओ चकिया के नेतृत्व में चलाये गए अभियान में एक दिव्यांग के घर मे कच्ची शराब की भट्ठी मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भट्टी तोड़कर नष्ट कर दिया. दो ड्रम में रखे 100 लीटर लहन को भी नष्ट किया गया. तो वहीं 15 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गई. पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण जब्त कर लिया है.

कच्ची शराब की भट्ठी नष्ट की गई

दरअसल पूरा मामला इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव का है. जहां एक दिव्यांग के मकान कच्ची शराब के बनाने का काम चल रहा है. बाकायदा अवैध शराब की भट्टी मौजूद था.ड्रम में भरकर लहन रखा गया था, जिसे जमीन में खोदकर छुपाकर रखा गया था. बता दें कि यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से 50 से ज्यादा मौत हो गई है. जबकि सैकड़ों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कुशीनगर और सहारनपुर में हुई घटना के बाद से ही जिला प्रशासन अलर्ट है. पुलिस और आबकारी विभाग की कई संयुक्त टीम ने जिले भर में अभियान चलाया. जिले के अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी की गई, लेकिन अवैध शराब की खेप बरामद नहीं हो पायी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details