उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत डीएम ने 100 लाभार्थियों सौंपी चाबी

यूपी के चंदौली में डीएम नवनीत सिंह ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 100 लाभार्थियों को चाबी सौंपी. वहीं 100 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया.

Etv Bharat
डीएम ने 100 लाभार्थियों सौंपी चाबी.

By

Published : Dec 23, 2019, 8:11 PM IST

चंदौली:योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए धनराशि आवंटित की जा रही है. इसी क्रम में चंदौली में 100 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया. साथ ही 20 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाबी प्रदान की गई. आवास की प्रतीकात्मक चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे.

डीएम ने 100 लाभार्थियों सौंपी चाबी.

डीएम ने दिए निर्देश
डीएम नवनीत सिंह ने चंदौली ने अधिकारियों को नियमानुसार चरणबद्ध तरीके से लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने के निर्देश दिए. साथ ही योजना के तहत बन रहे आवासीय भवनों के निर्माण में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.

इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 1 लाख 30 हजार की धनराशि मकान बनाने के लिए आवंटित की जाएगी. इसके अलावा 12 हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिए, जोकि 90 दिन की मनरेगा मजदूरी के तौर पर पारिश्रमिक जोड़ कर दिया जाएगा. इस योजना में अति पिछड़े लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा. इस वित्तीय वर्ष में कुल 1624 लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ मिल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details