चंदौली :पूर्व मध्य रेलवे के हावड़ा एवं कोलकाता क्षेत्र में भारी वर्षा से होने के कारण कुछ ट्रनों को रद्द कर दिया गया है. बारिश के कारण हुए जल भराव व सुरक्षा कारणों से 1 और 2 अगस्त को पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने अथवा खुलने/पहुंचने वाली 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.
कोलकाता और हावड़ा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण 10 ट्रेनें हुईं रद्द - भारी बारिश के कारण पूर्व मध्य रेलवे ने रद्द की ट्रेनें
कोलकाता और हावड़ा क्षेत्र में होनी वाली भारी बारिश के कारण पूर्व मध्य रेलवे ने 1 और 2 अगस्त को चलने वाली 10 ट्रेनों को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया है.
![कोलकाता और हावड़ा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण 10 ट्रेनें हुईं रद्द कोलकाता और हावड़ा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण 10 ट्रेनें हुईं रद्द](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12642207-thumbnail-3x2-sambhal.jpg)
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
1. 01.08.2021 को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन 02339 हावड़ा-धनबाद स्पेशल.
2. 01.08.2021 को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन 03387 हावड़ा-धनबाद स्पेशल.
3. 01.08.2021 एवं 02.08.2021 को धनबाद से खुलने वाली ट्रेन 02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल.
4. 01.08.2021 को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल.
5. 02.08.2021 को प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली ट्रेन 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल.
6. 01.08.2021 को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन 02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग स्पेशल.
7. 04.08.2021 को बाड़मेर से खुलने वाली ट्रेन 02324 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल.
8. 03.08.2021 को योग नगरी ऋषिकेश से खुलने वाली 03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा स्पेशल.
9. 01.08.2021 को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल.
10. 01.08.2021 को काठगोदाम से खुलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल.
इसे पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 अगस्त से पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा 12 ट्रेनें, ये है समय सारणी