उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित बस की ट्रक से टक्कर, 1 की मौत 12 घायल - अलीनगर थाना क्षेत्र

यूपी के चंदौली में ड्राइवर को नींद आने के चलते यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित हो गई और ट्रक से जाकर टकरा गई. जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

बस की ट्रक से टक्कर.
बस की ट्रक से टक्कर.

By

Published : Feb 28, 2021, 12:15 PM IST

चंदौली:अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के समीप एनएच-2 पर यात्रियों से भरी बस ट्रक से भिड़ गई. जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत ही गई. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस-स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल मरीजों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ हादसा
मामला रविवार की सुबह का है. जहां ड्राइवर को नींद आने के चलते यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित हो गई और ट्रक से जाकर टकरा गई. जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर किया गया रेफर
घटना की जानकारी के बाद जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर व स्टाफ नर्स अलर्ट मोड पर हैं. घायलों के पहुंचते ही प्राथमिक उपचार के बाद 6 गंभीर रूप से घायल लोगों को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

घायलों में ज्यादातर परीक्षार्थी
दुर्घटनाग्रस्त बस पटना से वाराणसी जा रही थी. जिसमें करीब 40 यात्री सवार थे. यात्रियों में ज्यादातर परीक्षार्थी शामिल है. जो कि पटना में आयोजित सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) की परीक्षा देकर लौट रहे थे. तभी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
गौरतलब है कि इस बड़ी दुर्घटना के बाद पुलिस की लापरवाही के चलते गंभीर रूप से घायल मरीजों को घंटों बाद रेफर किया जा सका. डॉक्टर के कई बार फोन करने के बावजूद कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा.

इसे भी पढे़ं-धान खरीद का लक्ष्य हुआ पार, किसानों को भुगतान में हो रहा रार

ABOUT THE AUTHOR

...view details