चंदौली:अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के समीप एनएच-2 पर यात्रियों से भरी बस ट्रक से भिड़ गई. जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत ही गई. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस-स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल मरीजों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ हादसा
मामला रविवार की सुबह का है. जहां ड्राइवर को नींद आने के चलते यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित हो गई और ट्रक से जाकर टकरा गई. जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर किया गया रेफर
घटना की जानकारी के बाद जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर व स्टाफ नर्स अलर्ट मोड पर हैं. घायलों के पहुंचते ही प्राथमिक उपचार के बाद 6 गंभीर रूप से घायल लोगों को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.