उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: समीक्षा बैठक के दौरान मंडल में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बनी रणनीति - Moradabad news

मुरादाबाद में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंडलीय स्तर की समीक्षा बैठक हुई. इसमें लखनऊ से कई बड़े अधिकारी शामिल हुए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान काम में ढील की वजह से रामपुर, बिजनौर और संभल के अधिकारियों को फटकार भी लगी.

Moradabad news
Moradabad news

By

Published : Jul 28, 2020, 5:20 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए. सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक से पहले प्रदेश सरकार में औद्योगिक आयुक्त और अपर सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य लखनऊ से मुरादाबाद पहुंचे. मंडल के पांच जनपदों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने और ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच के आदेश दिए गए. समीक्षा बैठक में मंडल के तीन जनपदों में मरीजों के सर्विलांस को लेकर नाराजगी भी जाहिर की गई.

हर जिले में स्थापित किए जाएंगे लेवल-2 अस्पताल

मुरादाबाद सर्किट हाउस में मंगलवार को मंडल के पांच जनपदों में कोरोना संक्रमण की समीक्षा की गई. प्रदेश सरकार द्वारा समीक्षा बैठक के लिए विशेष तौर पर औद्योगिक आयुक्त आलोक टण्डन और अपर सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन को भेजा गया था. सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद मंडलायुक्त वीरेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी दी. कमिश्नर मुरादाबाद मंडल द्वारा बताया गया कि सरकार के निर्देश पर सभी जनपदों में लेवल-2 अस्पताल स्थापित किये जाने हैं. इसके लिए सभी जिलाधिकारियों और सीएमओ को तैयारी के आदेश दिए गए हैं. सरकार द्वारा कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने के बाद मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. लिहाजा सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम करने को कहा गया है.

रामपुर, बिजनौर और संभल के अधिकारियों को फटकार

मुरादाबाद मंडल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके बाद अधिकारियों को एंटीजन टेस्ट से बिना लक्षण वाले मरीजों को चिह्नित कर अस्पतालों में भर्ती करने के आदेश दिए गए हैं. मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में मंडल के तीन जनपदों रामपुर, बिजनौर और सम्भल में कोरोना टेस्ट और मरीजों के सर्विलांस में अन्य जनपदों के मुकाबले कम काम होने पर संबंधित अधिकारियों को तेजी लाने को कहा गया है.

ज्यादा से ज्यादा एंटीजन टेस्ट कराने का निर्देश

मंडलायुक्त द्वारा नॉन कोविड अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने और उनको इलाज मुहैया कराने के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाये जाने का निर्देश दिया गया है. समीक्षा बैठक में हर रोज ज्यादा लोगों के एंटीजन टेस्ट करने के निर्देश देने के साथ ही देहात क्षेत्रों में भी टीमों को रवाना करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details