मुरादाबाद: जनपद में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए. सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक से पहले प्रदेश सरकार में औद्योगिक आयुक्त और अपर सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य लखनऊ से मुरादाबाद पहुंचे. मंडल के पांच जनपदों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने और ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच के आदेश दिए गए. समीक्षा बैठक में मंडल के तीन जनपदों में मरीजों के सर्विलांस को लेकर नाराजगी भी जाहिर की गई.
हर जिले में स्थापित किए जाएंगे लेवल-2 अस्पताल
मुरादाबाद सर्किट हाउस में मंगलवार को मंडल के पांच जनपदों में कोरोना संक्रमण की समीक्षा की गई. प्रदेश सरकार द्वारा समीक्षा बैठक के लिए विशेष तौर पर औद्योगिक आयुक्त आलोक टण्डन और अपर सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन को भेजा गया था. सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद मंडलायुक्त वीरेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी दी. कमिश्नर मुरादाबाद मंडल द्वारा बताया गया कि सरकार के निर्देश पर सभी जनपदों में लेवल-2 अस्पताल स्थापित किये जाने हैं. इसके लिए सभी जिलाधिकारियों और सीएमओ को तैयारी के आदेश दिए गए हैं. सरकार द्वारा कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने के बाद मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. लिहाजा सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम करने को कहा गया है.