मुरादाबाद: जिले में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर एक वाहन चालक को रोक कर घूमने की वजह पूछने पर वाहन चालक ने हेड कांस्टेबल के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. जिसमें किसी तरह से हेड कांस्टेबल ने अपने आपको बचाया और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने हेड कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है. बता दें कि कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में पहले भी पकड़े गए युवक का चालान कट चुका है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद जनपद के गलशहीद थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कोरोना कर्फ्यू के समय बाइक सवार युवक सन्नी अपनी बाइक से घूम रहा था. ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार भी उसी समय गलशहीद थाने के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. प्रमोद कुमार ने उससे गाड़ी के कागज दिखाने को कहा. सन्नी ने जब अपनी बाइक के कागज दिखाए तो पता चला कि उसका पहले भी चालान हो चुका है और सन्नी ने चालान का सम्मन शुल्क भी जमा नहीं किया है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी बढ़ने पर किसी तरह बाइक सवार मौके से फरार हो गया और कुछ देर बाद एक बोतल में पेट्रोल लेकर वापस आ गया. वापस आने पर सन्नी ने प्रमोद कुमार के साथ अभद्रता शुरू कर दी. प्रमोद कुमार ने जब उसका विरोध किया तो सन्नी ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़कने बाद प्रमोद कुमार के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया. सन्नी की यह हरकत देख मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. प्रमोद कुमार ने किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद सन्नी को पकड़कर गलशहीद एसओ कपिल कुमार को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सन्नी को हिरासत में ले लिया.