उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू में घूमने का कारण पूछा तो युवक ने सिपाही पर डाला पेट्रोल - सिपाही पर डाला पेट्रोल

यूपी के मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू में घूम रहे एक युवक ने रोके जाने पर ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया. हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने लोगों की मदद से खुद को बचाते हुए उसे दबोच लिया. आरोपी युवक के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

युवक ने सिपाही पर डाला पेट्रोल
युवक ने सिपाही पर डाला पेट्रोल

By

Published : May 23, 2021, 4:31 AM IST

मुरादाबाद: जिले में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर एक वाहन चालक को रोक कर घूमने की वजह पूछने पर वाहन चालक ने हेड कांस्टेबल के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. जिसमें किसी तरह से हेड कांस्टेबल ने अपने आपको बचाया और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने हेड कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है. बता दें कि कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में पहले भी पकड़े गए युवक का चालान कट चुका है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद जनपद के गलशहीद थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कोरोना कर्फ्यू के समय बाइक सवार युवक सन्नी अपनी बाइक से घूम रहा था. ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार भी उसी समय गलशहीद थाने के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. प्रमोद कुमार ने उससे गाड़ी के कागज दिखाने को कहा. सन्नी ने जब अपनी बाइक के कागज दिखाए तो पता चला कि उसका पहले भी चालान हो चुका है और सन्नी ने चालान का सम्मन शुल्क भी जमा नहीं किया है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी बढ़ने पर किसी तरह बाइक सवार मौके से फरार हो गया और कुछ देर बाद एक बोतल में पेट्रोल लेकर वापस आ गया. वापस आने पर सन्नी ने प्रमोद कुमार के साथ अभद्रता शुरू कर दी. प्रमोद कुमार ने जब उसका विरोध किया तो सन्नी ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़कने बाद प्रमोद कुमार के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया. सन्नी की यह हरकत देख मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. प्रमोद कुमार ने किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद सन्नी को पकड़कर गलशहीद एसओ कपिल कुमार को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सन्नी को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें-ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की आवश्यकता: योगी

गलशहीद थाना प्रभारी ने दी जानकारी
गलशहीद थाना प्रभारी कपिल कुमार के अनुसार, हेड कांस्टेबल 494 प्रमोद कुमार की लिखित तहरीर के आधार पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, स्वंय और ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास करने और कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने के आरोप में अभियुक्त सन्नी के विरूद्ध धारा 285/307/309/353/188/269/270 धारा-3 महामारी अधिनियम और 51 बी-आपदा प्रबन्धन अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details