उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: बच्चों के विवाद में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - बच्चों के विवाद में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कटघर थाना क्षेत्र में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.हत्या की वजह बच्चों का विवाद बताया जा रहा है. अस्पताल पहुंचे गांव के लोग युवक की मौत के बाद आपस में ही भिड़ गए.

युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या.

By

Published : Oct 27, 2019, 3:04 PM IST

मुरादाबाद: कटघर थाना क्षेत्र के दौड़बाग गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब बच्चों के मामूली विवाद में युवक को गोली मार दी गई. आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

युवक की गोली मारकर हत्या.
कटघर थाना क्षेत्र के गांव दौड़बाग में रहने वाला हनीफ मजदूरी करता था. हनीफ के परिवार में पत्नी हसीना के अलावा 6 बेटे और एक बेटी है. मृतक के भाई रमजानी ने बताया कि किसी बात को लेकर हनीफ के बच्चों का पड़ोसी रईस के बच्चों के साथ विवाद हो गया था, जिसके चलते दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच कहासुनी होने लगी. तभी रईस ने हनीफ के सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही हनीफ लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए.

हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर भेज दिया. इसके बाद परिजन हनीफ को लेकर कांठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने हनीफ को देखते ही मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: ...कहीं दीप जले हैं तो कहीं जल रहे हैं बुजुर्गों के दिल

दिनदहाड़े हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया. सीओ कटघर सुदेश कुमार गुप्ता अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

मृतक के भाई नाजिर ने बताया कि घर पर महिलाओं के बीच झगड़ा हो रहा था तभी रईस नाम के व्यक्ति ने गोली मार दी.

ये भी पढ़ें:मुरादाबाद: गांव के बच्चों को पाठशाला लगाकर नि:शुल्क शिक्षा दे रहे युवक

बच्चों के विवाद में कुछ लोगों ने दौड़बाग गांव में हनीफ नामक युवक को गोली मार दी थी. परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए थे, जहां उसकी मौत हो गई. हत्यारोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-सुदेश कुमार गुप्ता, सीओ, कटघर

ABOUT THE AUTHOR

...view details