उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: अपराध में लिप्त युवाओं को दिया जाएगा रोजगार, एसएसपी ने की अनूठी पहल - शहर के व्यापारियों के जरिये दिया जाएगा रोजगार

मुरादाबाद में अपराध को रोकने के लिए एसएसपी ने अनूठी पहल की है. उन्होंने अपराध में लिप्त युवाओं को रोजगार देने का निश्चय किया है.

etv bharat
मामले की जानकारी देते एसएसपी.

By

Published : Jan 2, 2020, 6:18 AM IST

मुरादाबाद: अपराध रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाकर आरोपियों को जेल भेजने का काम करती है. इसके वावजूद भी अपराध थमने का नाम नहीं लेते. जनपद में पुलिस-प्रशासन ने अपराध रोकने के लिए एक अनूठी पहल की है. पुलिस अब अपराध में लिप्त युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराएगी. इसके बाद युवा सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सकेंगे.

अपराध में लिप्त युवाओं को दिया जाएगा रोजगार.

एसएसपी की नई पहल
जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित आदर्श कालोनी आपराधिक गतिविधियों को लेकर पिछले कई सालों से चर्चाओं में रही है. इस कालोनी में अवैध शराब बनाने को लेकर कई बार छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद भी की है. पुलिस की लगातार छापेमारी और अवैध शराब के खिलाफ अभियान के चलते कुछ हद तक रोक तो लगी, लेकिन यहां रहने वाले लोगों के लिए रोजगार का सवाल खड़ा हो गया.

अपराध में लिप्त युवाओं को दिया जाएगा रोजगार.

एसएसपी मुरादाबाद ने युवाओं को अपराध से दूर रखने के लिए प्रयास शुरू किया है. इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सरकारी योजनाओं में युवाओं के नामांकन करने की सिफारिश भी की. इसके बाद 10 से अधिक युवाओं को सरकारी योजनाओं के लाभ के लिये नामांकित किया जा चुका है.

अपराध में लिप्त युवाओं को दिया जाएगा रोजगार.

जिला पुलिस कर रही है व्यापारियों से अपील
जिला पुलिस ने शहर के व्यापारियों के जरिये भी युवाओं को रोजगार देने की पहल की है. एसएसपी मुरादाबाद द्वारा शहर के व्यापारियों के साथ बैठक कर उनसे आदर्श कालोनी के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की अपील की गई. शहर के व्यापारियों ने अपने कार्य के अनुसार अलग- अलग श्रेणी में सौ से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार होने का दावा किया है.

इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर: बीजेपी सांसद रवि किशन के पिता का निधन, शोक में परिवार

हमलोगों का यह पहल कितनी कारागर होती है इसका जबाब तो बाद में ही मिलेगा, लेकिन इस पहल से युवाओं के पास खुद को बदलने का एक मौका जरूर है. हमलोग भी उम्मीद कर रहे हैं कि जो काम सालों से डंडे के बल पर नहीं हो पाया शायद इस प्रयास से हालात बदल जाएं.
-अमित पाठक, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details