मुरादाबाद: अपराध रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाकर आरोपियों को जेल भेजने का काम करती है. इसके वावजूद भी अपराध थमने का नाम नहीं लेते. जनपद में पुलिस-प्रशासन ने अपराध रोकने के लिए एक अनूठी पहल की है. पुलिस अब अपराध में लिप्त युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराएगी. इसके बाद युवा सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सकेंगे.
एसएसपी की नई पहल
जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित आदर्श कालोनी आपराधिक गतिविधियों को लेकर पिछले कई सालों से चर्चाओं में रही है. इस कालोनी में अवैध शराब बनाने को लेकर कई बार छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद भी की है. पुलिस की लगातार छापेमारी और अवैध शराब के खिलाफ अभियान के चलते कुछ हद तक रोक तो लगी, लेकिन यहां रहने वाले लोगों के लिए रोजगार का सवाल खड़ा हो गया.
एसएसपी मुरादाबाद ने युवाओं को अपराध से दूर रखने के लिए प्रयास शुरू किया है. इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सरकारी योजनाओं में युवाओं के नामांकन करने की सिफारिश भी की. इसके बाद 10 से अधिक युवाओं को सरकारी योजनाओं के लाभ के लिये नामांकित किया जा चुका है.