मुरादाबाद:जिले के नबाबपुरा के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई. टीएमयू में युवक का चल इलाज चल रहा था. इससे पहले मृतक युवक के भाई की भी कोरोना से मौत हो चुकी है. युवक को क्वारंटाइन करने के दौरान मेडिकल टीम हमला हुआ था. जिले में कोरोना से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.
मुरादाबाद में कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत - मुराबाद में कोरोना संक्रमित
11:27 April 25
मृतक युवक के भाई की भी कोरोना से चुकी है मौत
मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. शुक्रवार सुबह टीएमयू अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. मृतक के भाई की भी कोरोना से मौत हो चुकी है. मृतक के परिवार के दो सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें-योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को कोरोना से निपटने के दिए मूलमंत्र
जिले में एक और मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या चार हो गई है. टीएमयू अस्पताल में देर रात सम्भल जनपद से भर्ती एक महिला की भी मौत हुई है, जो कोरोना संदिग्ध थी और उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. महिला की जांच रिपोर्ट नहीं आने के चलते शव को अस्पताल में सुरक्षित किया गया है.