मुरादाबाद : जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में एक प्रधान के बेटे ने खुद को गोली मार ली. पुलिस की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजन जहां सदमें में है, वहीं खुदकुशी की वजह को लेकर भी असमंजस की स्थिती बनी हुई है.
मुरादाबाद: ग्राम प्रधान के बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत - katghar
मुरादाबाद के कटघर में ग्राम प्रधान के बेटे ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. वहीं शोक में डूबे परिजनों को इस घटना की वजह की जानकारी नहीं है.
![मुरादाबाद: ग्राम प्रधान के बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3229730-thumbnail-3x2-image.jpg)
जानें पूरा घटनाक्रम:
- कटघर थाना क्षेत्र के ह्र्दयपुर गांव में रहने वाले हैं ग्राम प्रधान राजबहादुर.
- उनके बेटे शिवम ने घर के अंदर खुद को गोली मार ली.
- घटना के वक्त मृतक के पिता किसी बैठक के सिलसिले में कचहरी गए हुए थे.
- सूचना पर पहुंची डायल 100 की गाड़ी से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्राम प्रधान के बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत
शिवम के खुदकुशी की वजह क्या है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है
प्रधान राजबहादुर का कहना है कि शिवम ने कभी भी उनसे अपनी परेशानी साझा नहीं की थी. हर दिन की तरह आज भी वह सुबह अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था. खुदकुशी की घटना से पूरे गांव में हड़कम्प मचा हुआ है. शिवम की मौत के बाद सदमें में पड़े परिजन खुदकुशी की वजह तलाश रहे हैं. वहीं परिजनों ने पुलिस से बिना पोस्टमार्टम शव वापस देने की गुहार लगाई, जिसके बाद पीड़ित परिजनों को जरूरी औपचारिकताओं के बाद शव सौप दिया गया.