मुरादाबाद:जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में काशीराम नगर सड़क के किनारे एक युवक शव पेड़ पर लटका मिला. पेड़ पर शव लटके होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. मृतक की पहचान संभल जिले के निवासी युवक रवि के रूप में हुई है.
रवि कुछ सालों से अपनी बहन मिथलेश व जीजा किशन के यहां लाइनपार की एकता कॉलोनी में रह रहा था. रवि के जीजा किशन ने बताया कि रवि ड्राइविंग और चौकीदारी का काम करता था. रविवार को वह किसी काम से बाहर गया था, उसके बाद वापस नहीं लौटा. सोमवार की सुबह सूचना मिली कि रवि ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने से पहले रवि ने एक वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजी है. वीडियो में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार दोस्त सौरभ की पत्नी उषा को बताया है.
दोस्त की बीबी ने किया ब्लैकमेल तो युवक ने की आत्महत्या रवि ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजा था. इस वीडियो में रवि ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी दोस्त की पत्नी को बताया है. रवि की बहन को यह वीडियो रविवार की देर रात को मिला. वहीं, सोमवार की सुबह रवि का शव पेड़ से लटका मिला. रवि ने आत्महत्या करने के लिए अपनी दोस्त की पत्नी को जिम्मेदार बताते हुए वीडियो शेयर की थी. उसने वीडियो में आरोप लगाया था कि उसके दोस्त की पत्नी का कई लड़कों के साथ अफेयर चल रहा है. दोस्त की पत्नी ने रवि को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसाया था. रवि ने वीडियो में आरोप लगाया कि सौरभ की बीबी का अतुल और वरुण के साथ भी कई सालों से अफेयर चल रहा है.
सीओ सिविल लाइन अनूप कुमार यादव ने बताया कि मृतक रवि कश्यप जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है. वह मूल रूप से संभल जिले के चंदौसी का रहने वाला था. पेड़ पर शव लटका मिलने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साक्ष्यों के आधार पर जानकारी एकत्र की जा रही है. एक वीडियो सामने आई है, इसकी भी जांच की जाएगी. जांच-पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- पीलीभीत में गैंगरेप के बाद जिंदा जलाई गई पीड़िता की लखनऊ में मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम