मुरादाबाद:कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए देश की जनता लॉकडाउन का पालन कर रही है. डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. ऐसे ही कुछ युवा हैं जो अपने गांव में कोरोना वायरस के सामने दीवार बनकर खड़े हैं. इन लोगों ने चंदा इकट्ठा करके थर्मल स्क्रीनिंग मशीन खरीदी है, जिससे गांववालों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. गांव में अभी तक प्रशासन की ओर से सैनिटाइजर का छिड़काव भी नहीं हुआ है. इसके लिए भी यह युवा चंदा इकट्ठा कर रहे हैं.
मुरादाबाद के थाना क्षेत्र छजलैट के गांव मोडा के युवा लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं. अपने गांव के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए गांव के 10 से 12 युवाओं ने अपनी टीम बनाई. टीम बनाने के बाद सब ने 200 रुपये चंदा इकट्ठा किया. इस चंदे से गांव के लिए 4 हजार की एक थर्मल स्क्रीनिंग मशीन ले आए. ये लोग गांव में प्रत्येक घर में जाकर सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. इन युवाओं ने गांव में दूसरे राज्यों से आए लोगों की स्क्रीनिंग कर उनको 14 दिन घर में ही रहने की सलाह दी है.