उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: टूटी ट्रैक देख युवक ने लाल कपड़े दिखाकर रुकवाई ट्रेन, टला हादसा - टूटी पटरी पर ट्रेन

यूपी के मुरादाबाद जिले में एक युवक की सूझ-बूझ से बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. बताया जा रहा है कि जिस पटरी पर ट्रेन आ रही थी, वह टूटी हुई थी. इसकी जानकारी एक स्थानीय युवक ने लाल रंग का कपड़ा लहराकर ट्रेन ड्राइवर को दी, जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन को रोका.

टूटी पटरी देख युवक ने लाल कपड़ा लहराकर रुकवाई ट्रेन
टूटी पटरी देख युवक ने लाल कपड़ा लहराकर रुकवाई ट्रेन.

By

Published : Aug 29, 2020, 2:46 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा रेल हादसे होने से टल गया. भैसौड़ा गांव के पास रेलवे की टूटी पटरी देख एक स्थानीय युवक ने अपनी सूझ-बूझ से ट्रेन ड्राइवर को अलर्ट किया और ट्रेन को रुकवा दिया. इसके बाद ड्राइवर द्वारा पटरी टूटी होने की जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई. युवक द्वारा रुकवाई गई पार्सल ट्रेन अमृतसर से हावड़ा जा रही थी.

शनिवार सुबह रेलवे अधिकारियों में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब अमृतसर से हावड़ा जा रही पार्सल ट्रेन के ड्राइवर द्वारा कंट्रोल रूम को रेलवे ट्रैक टूटे होने की जानकारी दी गयी. दरअसल, भैसौड़ा गांव के पास टूटी पटरी को सबसे पहले एक स्थानीय व्यक्ति चंद्रसेन ने देखी, जिसके बाद वह लगातार अधिकारियों को घटना की जानकारी देने की कोशिश करता रहा. चंद्रसेन के मुताबिक, सुबह के वक्त जब पटरी से एक मालगाड़ी गुजरी, तो ट्रैक पर चिंगारियां निकलने लगीं. इसके बाद उसने पटरी को देखा तो टूटी हुई थी. घटना की जानकारी देने के लिए पुलिस और आपातकालीन नम्बरों पर कॉल किया गया, लेकिन कोई सम्पर्क नहीं हो पाया. इसी दौरान पार्सल ट्रेन नजर आती दिखी. इसके बाद चंद्रसेन ने अपने लाल रंग के नेकर को झंडे की तरह लहरा कर ड्राइवर को अलर्ट किया. ड्राइवर ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रुकवाई, लेकिन तब तक कुछ डिब्बे टूटी पटरी से पार हो गए थे.

ट्रेन रूकने के बाद ड्राइवर ने पटरी का निरीक्षण किया. इसके साथ ही घटना की जानकारी अधिकारियों को दी. रेलवे कर्मी टूटे ट्रैक की मरम्मत में जुटे हैं. रेलवे अधिकारी फिलहाल मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. ट्रेन में सेना के जवान भी सवार थे, जो अमृतसर से हावड़ा जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details