मुरादाबाद : जिले के कोतवाली मैनाठेर इलाके के ग्राम बरखेड़ा में एक तरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने गांव में रहने वाली प्रेमिका के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी. युवक ने चाकू से गोदकर युवती की हत्या करने के बाद देशी तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस सनसनीखेज घटना के बाद गांव में हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर छानबीन की. बताया जा रहा है कि, युवक युवती से तरफा प्रेम करता था, लेकिन पड़ोसी होने के नाते युवती उसे नजर अंदाज करती थी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
युवती पर छींटाकशी करता था युवक
जिले के कोतवाली मैनाठेर इलाके के ग्राम बरखेड़ा में रहने वाला किसान जयपाल पड़ोस में ही रहने वाली प्रवेश से एक तरफा प्रेम करता था. वो अक्सर प्रवेश पर छींटाकशी भी करता था, लेकिन प्रवेश पड़ोसी होने के नाते जयपाल की छींटाकशी को नजर अंदाज कर देती थी. गुरुवार को प्रवेश जब घर में अकेली थी तो जयपाल उसके घर में घुस गया और उससे अपने प्रेम का इजहार करने लगा. इस दौरान जब प्रवेश ने विरोध किया तो जयपाल ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
शोर सुनकर आस-पड़ोस जब मौके पर जमा हो गए तो जयपाल ने देशी तमंचे को अपने सिर से सटाकर खुद को गोली मार ली. जिससे जयपाल की भी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया है.