उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी ने चाकू से गोदकर किया प्रेमिका का मर्डर, खुद को भी मारी गोली - पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर मिश्रा

मुरादाबाद में एक तरफ प्यार में पागल सिरफिरे ने प्रेमिका के घर में घुसकर उसकी हत्याकर दी. युवक ने चाकू से गोदकर युवती की हत्या करने के बाद देशी तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर चाकू से गोदकर की हत्या
प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर चाकू से गोदकर की हत्या

By

Published : Apr 24, 2021, 1:44 AM IST

मुरादाबाद : जिले के कोतवाली मैनाठेर इलाके के ग्राम बरखेड़ा में एक तरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने गांव में रहने वाली प्रेमिका के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी. युवक ने चाकू से गोदकर युवती की हत्या करने के बाद देशी तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस सनसनीखेज घटना के बाद गांव में हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर छानबीन की. बताया जा रहा है कि, युवक युवती से तरफा प्रेम करता था, लेकिन पड़ोसी होने के नाते युवती उसे नजर अंदाज करती थी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने दी घटना की जानकारी

युवती पर छींटाकशी करता था युवक

जिले के कोतवाली मैनाठेर इलाके के ग्राम बरखेड़ा में रहने वाला किसान जयपाल पड़ोस में ही रहने वाली प्रवेश से एक तरफा प्रेम करता था. वो अक्सर प्रवेश पर छींटाकशी भी करता था, लेकिन प्रवेश पड़ोसी होने के नाते जयपाल की छींटाकशी को नजर अंदाज कर देती थी. गुरुवार को प्रवेश जब घर में अकेली थी तो जयपाल उसके घर में घुस गया और उससे अपने प्रेम का इजहार करने लगा. इस दौरान जब प्रवेश ने विरोध किया तो जयपाल ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

शोर सुनकर आस-पड़ोस जब मौके पर जमा हो गए तो जयपाल ने देशी तमंचे को अपने सिर से सटाकर खुद को गोली मार ली. जिससे जयपाल की भी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया है.

शादीशुदा होने के बावजूद भी एक तरफा था प्यार

एक तरफा प्यार में पागल जयपाल पहले से शादीशुदा था और उसके 5 बच्चे हैं. साथ ही जयपाल उम्र में प्रवेश से 10 साल बड़ा था. वो अक्सर प्रवेश पर छींटाकशी भी करता था. जिसका उसकी पत्नी भी विरोध करती थी.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने दी घटना की जानकारी

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने एक महिला की हत्या कर आत्महत्या कर ली है. दोनों एक ही गांव के पड़ोसी थे. हत्या और आत्महत्या के बाद मौके से असलाह बरामद कर लिया गया है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बाकी जानकारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-बागपत में युवक की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details