उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: सड़कों पर उतरे यमराज का संदेश, 'जो डर गया वो बच गया' - मुरादाबाद समाचार

यूपी के मुरादाबाद में लोगों को कोरोना के प्रति सजग रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान एक व्यक्ति यमराज की वेशभूषा में लोगों को कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए संदेश दे रहा है कि 'जो डर गया वो बच गया'.

etv bharat
यमराज ने लोगों को कोरोना के बारे में किया जागरुक

By

Published : Apr 26, 2020, 12:21 PM IST

मुरादाबाद: देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए देश में कई जागरूकता मुहिम चलाई जा रहीं है. मुरादाबाद जनपद के बिलारी क्षेत्र में ग्राम प्रधान संगठन ने शनिवार को कोरोना के खतरों से लोगों को अनोखे अंदाज में जागरूक किया.

बिलारी क्षेत्र में गाड़ी पर यमराज की वेशभूषा में शख्स को बैठाकर घुमाया गया. इस दौरान यमराज बने शख्स ने लगातार लोगों से घरों में ही रहने की अपील की. गाड़ी पर बैठे यमराज को लोग घरों की छत से देखते और सुनते रहे.

यमराज बने शख्स ने जनता को किया जागरूक
मुरादाबाद जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात 90 तक पहुंच गई है, जबकि चार लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है. देहात क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद लोग दहशत में है.

लोगों को जागरूक करने और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शनिवार बिलारी क्षेत्र में ग्राम प्रधान संगठन ने यमराज के माध्यम से सन्देश दिलाया. गाड़ी की छत पर यमराज के वेशभूषा में बैठे शख्स ने लगातार लोगों को कोरोना के खतरे से अवगत कराया. खुली सड़क पर गाड़ी में बैठे यमराज को देखकर हर कोई हैरान रह गया.

लोगों के लिए यमराज का संदेश 'जो डर गया वो बच गया'
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन करना आवश्यक है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होने वाले नुकसान की जानकारी यमराज बने शख्स ने लोगों को दी. घरों में रहने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाने, लगातार हाथ धोने और मास्क पहनने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details