मुरादाबाद: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान भारत को गीदड़ भभकी देने से बाज नहीं आ रहा है. भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पोस्टर जलाए. कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत पर हमला किया तो पाकिस्तान को इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
मुरादाबाद: भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी पीएम के जलाए पोस्टर - moradabad fresh news
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भावाधस के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पोस्टर जलाए. कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत पर हमला किया तो पाकिस्तान को इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
भावाधस के कार्यकर्ताओं ने इमरान खान के पोस्टर जलाए.
क्या है पूरा मामला
- सिविल लाइन के अंबेडकर पार्क पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पोस्टर जलाए.
- कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को भी आग के हवाले कर दिया.
- भावाधस के राष्ट्रीय संरक्षक लल्ला बाबू द्रविड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया है, उसके लिए हम सब लोग उनको धन्यवाद देते हैं.
- कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत पर हमला किया तो पाकिस्तान को इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
- कार्यकर्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान युद्ध की चेतावनी दे रहा है, हम कहते हैं पहले पाकिस्तान की जनता खाने का इंतज़ाम करे युद्ध तो बाद की बात है.
- भावाधस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अनुच्छेद 370 हटने से सबसे बड़ा फायदा वाल्मीकि समाज को मिलेगा.
- उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो दलितों के लिए आरक्षण की व्यवस्था थी, उसका लाभ समाज के लोगों को नहीं मिलता था. अब आरक्षण का लाभ समाज के लोगों को मिलेगा.