मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र में एक सफाईकर्मी के साथ हुए हादसे का वीडियो सीसीटीवी में रिकार्ड हुआ है. बताया जाता है कि घरों से कूड़ा उठाने के लिए पहुंचा सफाईकर्मी गाड़ी के पिछले हिस्से में खड़ा था. इसी दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. घायल सफाईकर्मी को इलाज के लिए मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया. घटना पड़ोस में लगे एक सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई.
जानकारी के अनुसार, मझोला थाना क्षेत्र के प्रीतमपुरा कालोनी में रविवार सुबह जब कूड़ा उठाने के लिए सफाईकर्मी पहुंचे तो बिजली के झूलते तारों से हादसा हो गया. निजी कम्पनी के सफाईकर्मी डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए जब गाड़ी आगे बढ़ाई तो गाड़ी पर खड़ा सफाईकर्मी बिजली के तार से टकरा गया. जोरदार धमाके के साथ सफाईकर्मी बुरी तरह झुलस कर गाड़ी से नीचे गिर पड़ा. हादसे के बाद वह बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सफाईकर्मी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया. नगर आयुक्त मुरादाबाद के मुताबिक, निजी कम्पनी शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का काम कर रही है. घायल कर्मी भी निजी कम्पनी में कार्यरत है. निजी कम्पनी ही सफाईकर्मी के हितों को पूरा करेगी.