उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: फर्म में कर्मचारी की मौत, परिजनों का हंगामा - moradabaad news

यूपी के मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में एक निर्यात फर्म में एक कर्मचारी की मौत हो गई. जिसको लेकर बुधवार रात जमकर हंगामा हुआ. फर्म मालिक पर लापरवाही और मौत की सूचना न देने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

मृतक  कर्मचारी कृपाल
मृतक कर्मचारी कृपाल

By

Published : Jan 30, 2020, 7:42 AM IST

Updated : Jan 30, 2020, 7:52 AM IST

मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक निर्यात फर्म में कर्मचारी की मौत पर जमकर हंगामा हुआ. फर्म मालिक पर लाहपरवाही और मौत की सूचना न देने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सड़क जाम करने और गेट तोड़ने की कोशिश की, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग किया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही है.

कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों का हंगामा.

जनपद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित निर्यात फर्म डिजाइनको में बुधवार रात जमकर हंगामा हुआ. फर्म में काम करने वाले कृपाल नाम के कर्मचारी की देर शाम अचानक तबियत खराब हुई और वह बेहोश हो गया. कृपाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद फैक्ट्री मालिक ने शव को गेट पर रखवा दिया. मृतक के साथियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजन ग्रामीणों संग फर्म पहुंचे और हंगामा करने लगे.

परिजनों का आरोप था कि फर्म मालिक ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी और न ही मौत की वजह बताई. इस दौरान हंगामा बढ़ा तो परिजनों ने फर्म का गेट तोड़ने की कोशिश करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के हंगामे के चलते निर्यात फर्म के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

निर्यात फर्म में कर्मचारी की मौत के बाद फर्म मालिक कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. परिजन देर रात तक फर्म मालिक से बातचीत कर मौत की वजह जानने की कोशिश करते रहें. हंगामे के चलते फर्म के बाहर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा और यातायात भी प्रभावित हुआ.

फर्म में काम करने वाले कृपाल की मौत हो गई. इसी वजह से कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
दीपक भूकर, सीओ सिविल लाइन

Last Updated : Jan 30, 2020, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details