उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबादः करवा चौथ को लेकर मार्केट में बड़ी रौनक, महिलाओं ने की खरीदारी - करवा चौथ पर खरीदारी

यूपी के मुरादाबाद जिले में करवा चौथ के लिए मार्केट में साड़ी, चूड़ी, मेहंदी वाली दुकानों पर महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही है. महिलाओं का कहना है कि इस व्रत पर महिलाएं सोलह सिंगार करती हैं. इसलिए हम भी बाजार से साड़ी, आभूषण, मेहंदी आदि खरीदने के लिए आए हैं.

खरीदारी करती महिलाएं.
खरीदारी करती महिलाएं.

By

Published : Nov 3, 2020, 3:43 PM IST

मुरादाबादः त्योहारों को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. करवा चौथ के लिए मार्केट में साड़ी, चूड़ी, मेहंदी वाली दुकानों पर महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही है. बाजार की दुकानें भी दुल्हन की तरह सजी हुई है. महिलाओं का कहना है कि इस व्रत पर महिलाएं सोलह सिंगार करती हैं. इसलिए हम भी बाजार से साड़ी, आभूषण, मेहंदी आदि खरीदने के लिए आए हैं. सास को देने के लिए भी खरीदारी की है.

करवा चौथ के लिए खरीदारी करती महिलाएं.

भारतवर्ष में करवा चौथ का पर्व महिलाओं द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए इस दिन पूरे दिन निर्जल उपवास रख रात में चांद को देख कर पूजा कर पति के हाथ से पानी पीकर उपवास खोलती हैं. करवा चौथ के त्योहार को लेकर महिलाओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके चलते मुरादाबाद की मार्केट पूरी तरीके से महिलाओं के श्रृंगार के सामान से सज चुकी है. पूरे बाजार को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है.

डॉक्टर प्रीति कश्यप ने बताया कि करवा चौथ रखने वाली महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर पूरा सोलह सिंगार करती हैं. जिसके लिए साड़ी, आभूषण, मेहंदी, बिछिए, बिंदी और चूड़ी आदि की खरीदारी की है. मीनू रस्तोगी का कहना है कि बाजार में खरीदारी करने के लिए आए हैं. करवा चौथ के लिए पूरे सोलह सिंगार की खरीदारी की है. कुछ आभूषण भी खरीदे हैं. बाजार में बहुत अधिक भीड़ है, इसलिए कोरोना काल की वजह से आसपास की दुकानों से ही खरीदारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details