उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा की महिला सदस्यों ने IG से की शिकायत, नेताओं को झूठे केस में फंसाने का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आईजी कार्यालय में एक साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंच गईं. वह वहां आईजी से मिलने के लिए गुहार लगाने लगीं. महिलाओं का आरोप है कि विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद सपा के बड़े नेताओं के खिलाफ छेड़छाड़ के मुकदमें दर्ज किए जा रहें है, जो पूरी तरह गलत है.

आईजी से शिकायत करने पहुंची समाजवादी पार्टी का महिलाएं

By

Published : Oct 27, 2019, 10:39 AM IST

मुरादाबाद: जनपद में स्थित आईजी कार्यालय में देर शाम उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक साथ सैकड़ों महिलाएं आईजी से मिलने की गुहार लगाने लगीं. दरअसल, कार्यालय में पहुंची महिलाएं रामपुर में समाजवादी पार्टी की सदस्य हैं और सपा नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाये जाने की शिकायत को लेकर वह कार्यालय पहुंची थीं. महिलाओं का आरोप है कि विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद सपा के बड़े नेताओं के खिलाफ छेड़छाड़ के मुकदमें दर्ज किए जा रहें हैं, जो पूरी तरह गलत है.

रामपुर समाजवादी पार्टी की महिला सदस्यों ने की आईजी से शिकायत.

आईजी से की शिकायत

  • सिविल लाइन स्थित आईजी कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में महिला पहुंचीं.
  • वह रामपुर समाजवादी पार्टी की सदस्य हैं.
  • उनका आरोप है कि रामपुर में पुलिस-प्रशासन भाजपा नेताओं के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं को निशाना बना रहा है.
  • महिलाएं समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष और दूसरे नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने से नाराज हैं.
  • उनका आरोप है कि कुछ महिलाओं को रुपयों का लालच देकर सपा नेताओं के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाने के लिए उकसाया जा रहा है.
  • ऐसे आरोपों पर पुलिस जांच के बजाय सीधे मुकदमा दर्ज कर रही है.
  • महिलाओं ने आजम खां के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों में भी जांच की मांग की है.

इसे भी पढ़ें -अयोध्या दीपोत्सव : बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 लाख 51 हजार दीपों से रौशन हुई अयोध्या नगरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details