उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: धारदार हथियार से महिला की हत्या, कमरे में मिला शव - महिला की हत्या

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक महिला की हत्या उसके घर में ही कर दी गई है. इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

महिला की हत्या
महिला की हत्या

By

Published : Jan 30, 2020, 3:08 PM IST

मुरादाबाद: अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में एक महिला का शव उसके कमरे में मिलने से हड़कम्प मचा गया. किराए के कमरे में रह रही महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले कमरें में पड़ा शव देखा, इसके बाद देर रात पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला की हत्या.

महिला की हत्या

  • महिला गजरौला थाना क्षेत्र के मछली मंडी स्थित एक किराए के मकान पर रहती थी.
  • हिना नाम की महिला का शव बीती देर रात उसके कमरे में मिला.
  • हिना का शव कमरे में रक्तरंजित हालत में फर्श पर पड़ा था.
  • महिला के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था.
  • मृतका हिना अमरोहा जनपद के बछरायूं थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.

पति से हुआ था विवाद

  • पहले पति से विवाद के बाद वह गजरौला आकर रहने लगी थी.
  • इस दौरान एक स्थानीय युवक से भी उसके निकाह की भी जानकारी प्राप्त हुई है.
  • हिना की हत्या किसने और कब की इसकी जानकारी जुटाई जा रहीं है.
  • पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही फोरेंसिक टीम से भी साक्ष्य संकलन कराया गया है.
  • आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या एक से दो दिन पहले की गई है.

अमरोहा जनपद में तीन दिन पहले भी एक अज्ञात महिला का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था, जिसकी गोली मार कर हत्या की गई थी. तीन दिन में दो महिलाओं की हत्या के बाद स्थानीय लोग दहशत में है. पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज देगी.

-मोनिका यादव, सीओ

इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मंडी समिति प्रशासन के आदेश के बाद धरने पर बैठे व्यापारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details