मुरादाबादः प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए यूपी 112 आपात सेवा की शुरुआत की है. जिले के 19 थानों में पीआरवी वाहनों पर महिला आरक्षियों को तैनात किया गया है. देर रात सुरक्षा के अभाव में महिला फोन नंबर 112 पर कॉल करके सुरक्षा मांग सकती हैं. इस एक फोन पर महिलाओं को तत्काल सुरक्षा दी जाएगी और उनको घर तक छोड़ा जाएगा.
महिला आरक्षियों की तैनाती
डीजीपी के आदेश के बाद सोमवार को मुरादाबाद जिले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 112 आपात सेवा की शुरुआत की गई. पुलिस लाइन में एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने इस सेवा को हरी झंडी दिखाई. इसमें पीआरवी 112 पर महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई हैं, जो आपात स्थिति में किसी भी महिला को सुरक्षा दे सकेंगी.