मुरादाबाद: जिले के नारी उत्थान केंद्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. तीन तलाक के मामले में बुजुर्ग पति-पत्नी को काउंसिलिंग के लिए नारी उत्थान केंद्र बुलाया गया था. केन्द्र में पत्नी ने पति द्वारा कागज पर लिखकर दिए तीन तलाक को मानने से इंकार कर दिया और कागज फाड़ दिया. साथ ही पति के साथ रहने की इच्छा जताई.
- दोनों की शादी को 26 साल से ज्यादा का वक्त हो गया था, लेकिन पिछले दिनों मामूली विवाद के बाद दोनों में अनबन हो गई.
- अनबन के बाद पति ने मायके गई पत्नी को पत्र लिखकर तीन तलाक देने की सूचना दी, जिसके बाद पत्नी ने पुलिस थाने में पति की शिकायत कर दी.
- पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई करने से पहले पति- पत्नी को बुलाकर नारी उत्थान केंद्र भेजकर काउंसलिंग करवाई.