उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: बुजुर्ग दंपति में तीन तलाक को लेकर रार, महिला ने कानून के जरिये बचाया अपना घर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक बुजुर्ग महिला ने तीन तलाक कानून के जरिये अपना घर बचाया है. दरअसल बुजुर्ग महिला को उसके पति ने कागज पर लिखकर तीन तलाक दे दिया था.

By

Published : Aug 8, 2019, 4:06 AM IST

बुजुर्ग दम्पति.

मुरादाबाद: जिले के नारी उत्थान केंद्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. तीन तलाक के मामले में बुजुर्ग पति-पत्नी को काउंसिलिंग के लिए नारी उत्थान केंद्र बुलाया गया था. केन्द्र में पत्नी ने पति द्वारा कागज पर लिखकर दिए तीन तलाक को मानने से इंकार कर दिया और कागज फाड़ दिया. साथ ही पति के साथ रहने की इच्छा जताई.

महिला ने तीन तलाक कानून के जरिये बचाया अपना घर.
  • दोनों की शादी को 26 साल से ज्यादा का वक्त हो गया था, लेकिन पिछले दिनों मामूली विवाद के बाद दोनों में अनबन हो गई.
  • अनबन के बाद पति ने मायके गई पत्नी को पत्र लिखकर तीन तलाक देने की सूचना दी, जिसके बाद पत्नी ने पुलिस थाने में पति की शिकायत कर दी.

  • पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई करने से पहले पति- पत्नी को बुलाकर नारी उत्थान केंद्र भेजकर काउंसलिंग करवाई.

पति-पत्नी के इस विवाद में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था. लिहाजा अधिकारी मामले में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. मामला आपसी सहमति के साथ निपट गया और बुजुर्ग दंपति अपनी खुशी से साथ रहने को तैयार हो गए.
-ऋतु नारंग, महिला काउंसलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details