मुरादाबाद: जनपद के कोतवाली थाना स्थित एक होटल में दिल्ली से आई डांसर के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. महिला डांसर की तहरीर पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, महिला डांसर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुरादाबाद आई थी. कार्यक्रम के बाद उसके साथ होटल के कमरे में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.
पीड़ित महिला डांसर ने बताया कि एक स्थानीय महिला द्वारा सिमरन होटल में एक कार्यक्रम के लिए उसे दिल्ली से बुलाया गया था. रविवार 30 अगस्त को हुए इस कार्यक्रम के बाद असलम नाम का एक आदमी उसे होटल के कमरे में ले गया, जहां उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला के शोर मचाने पर होटल मालिक और होटल में कार्यरत मैनेजर मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने असलम की हरकतों का विरोध नहीं किया. पीड़ित महिला ने पुलिस को मामले की तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने असलम सहित होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.