मुरादाबाद:जिले में 9वीं वाहिनी पीएसी में तैनात फॉलोवर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला के परिजनों ने पति पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि, मंगलवार रात आरोपी पति ने पत्नी के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद महिला ने फोनकर घरवालों को इसकी जानकारी दी थी. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पति उस पर अपने मायके से 10 लाख रुपये मांग कर लाने के लिए दबाव बना रहा था और इसे लेकर वो अक्सर महिला को प्रताड़ित करता था.
मुरादाबाद की 9वीं वाहिनी पीएसी में तैनात फॉलोवर राहुल गुप्ता मूलरूप से मझोला थाना क्षेत्र के सम्राट अशोकनगर का रहने वाला है. लेकिन, 9वीं वाहनी पीएसी के सरकारी आवास में ही रह रहा था. राहुल गुप्ता की शादी नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा रहने वाली नेहा से फरवरी 2015 में हुई थी. दोनों को एक बेटी और इस बेटा भी हैं. नेहा ने बुधवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला नेहा के परिजनों ने राहुल पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने राहुल को हिरासत में ले लिया.
दहेज में 10 लाख रुपये मांग रहा था आरोपी
नेहा व राहुल की शादी को पांच साल हो गए थे. लेकिन, राहुल नेहा से मायके से 10 लाख रुपये लाने की मांग कर रहा था, जिसको लेकर वह अक्सर नेहा से मारपीट करता था. बीती रात भी दोनों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. जिसके बाद नेहा ने आत्महत्या कर ली.